विश्व एड्स दिवस 1 दिसम्बर 2019 के उपलक्ष्य में विश्व एड्स दिवस की थीम Communities make the difference ( समुदाय से समुदाय तक ) स्लोगन के साथ दिनांक 30 नवम्बर 2019 विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर सायंकाल 05 बजे सुभाष चौराहा सिविल लाइंस से पी0वी0आर सिविल लाइंस प्रयागराज तक एक कैंडल मार्च एवं दिनांक 1 दिसंबर 2019 को प्रातः 09 बजे जिला क्षयरोग केन्द्र बेली हास्पिटल से एक रैली रवाना की गयी जिसका समापन पुनः जिला क्षयरोग केन्द्र बेली हास्पिटल तक किया गया।
नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में प्रत्येक 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता हैं जिसमे एड्स के प्रति लोगो को जागरूक किया जाता हैं एड्स की सही जानकारी एवं इलाज के लिए जनपद के जिला अस्पताल में निशुल्क दवा की सुविधा भी जाती हैं
जिला क्षयरोग अधिकारी/जिला एड्स नियन्त्रण अधिकारी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। रैली में डा0 ए0के तिवारी जिला क्षयरोग अधिकारी डा0 रोहित पाण्डेय जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनोद सिंह करमा इंस्टीट्यूट ऑफ़ पैरामेडिकल, जय माँ शारदा ऑफ़ पैरामेडिकल, सेंट मदर डेरिसा स्कूल ऑफ़ नर्सिंग, आर्यकन्या डिग्री कालेज, जगत तारन गर्ल्स डिग्री कालेज खालसा गर्ल्स इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अध्यापक/अध्यापिका छात्र-छात्राये टी.आई.-रेड क्रास के सदस्य आर.एन.टी.सी.पी के समस्त स्टाफ आई.सी.टी.सी.पी, ए.आर.टी, के परामर्शदाता लैब टेक्नीशियनों के साथ समस्त डैप्कू स्टाफ उपस्थित थे।
विश्व एड्स दिवस की विषय वस्तु Communities make the difference स्लोगन विषय पर जनपद में कालेज स्तर पर पोस्टर/स्लोगन/रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे चयनित छात्र-छात्राओं को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरष्कार प्रदान किया जायेगा ।
विश्व एड्स दिवस पर कैंडल मार्च निकालकर लोगों को किया जागरूक